Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye: अपने मोबाइल से बनायें आयुष्मान कार्ड मात्र 1 मिनट में

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye (आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं) – प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भारत सरकार देश के सभी परिवारों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज बिमा प्रदान कर रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के पास आयुष्मान कार्ड होना जरुरी है. इस कार्ड की मदद से आप आयुष्मान योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते है.

आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये का मुफ्त बिमा पाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा. बहुत से लोग जो ई मित्र पर जाकर या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके आयुष्मान कार्ड नही बनवा पाते है वो अक्षर सवाल करते है की मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आप घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है.

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye
Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर सकते है: 

Ayushman App Se Mobile Me Ayushman Card Banayen

Step 1: अपने फ़ोन से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर या एप स्टोर से Ayushman App डाउनलोड कर लें Android .

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 1
Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 1

Step 2: एप इनस्टॉल होने के बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर और OTP के जरिये लॉग इन कर लें.

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 2
Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 2

Step 3: आगे “Search Beneficiary” वाले सेक्शन में योजना का नाम, आपका राज्य, जिला आदि जानकर चुन लें.

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 3
Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 3

Step 4: अब “Search by” वाले सेक्शन में By Aadhar, By Family ID, By Village, By City में से किसी एक विकल्प को चुन लें.

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 4
Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 4

Step 5: अब “Search” बटन पर क्लीक करें और आपके सामने लिस्ट खुल जाएगी. 

Step 6: इस लिस्ट में आपके नाम के आगे दिए गये “Do e-KYC” बटन पर क्लीक करें.

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 5
Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 5

Step 7: अब अपने आधार नंबर की मदद से e-KYC पूरी करें.

Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 6
Mobile se Ayushman Card Kaise Banaye 6

Step 8: अगले स्टेप में आवेदन फ़ोन में पूछी गयी जानकारी को अच्छे से भर कर “Submit” कर दें.

इस प्रकार से आप आयुष्मान एप का इस्तेमाल करके Mobile se Ayushman Card Apply कर सकते है. 

अपने मोबाइल में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएँ

अपने मोबाइल आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप यह दूसरा तरीका भी फॉलो कर सकते है: 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोल लें जैसे की गूगल क्रोम और एप्पल सफारी. 
  • अब इसमें आपको beneficiary.nha.gov.in यह वेबसाइट का यूआरएल सर्च कर लेना है.
  • अब यहाँ आपको ऊपर बताये गये प्रोसेस के सामान ही बाकि के बचे हुए स्टेप फॉलो कर लेना है.

अगर आप Ayushman Card Apply करने का विस्तृत प्रोसेस जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें.

अक्षर पूछे जाने वाले सवाल 

Q 1. आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं घर बैठे मोबाइल से?

Ans. घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने फ़ोन में आयुष्मान एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें. अब इसमें अपने फ़ोन नंबर व OTP की मदद से लॉग इन कर लें. अब बेनेफिसिअरी सर्च में पूछी गयी जानकारी को चुनकर अपना आधार नंबर दर्ज कर लें और सर्च बटन से अपना नाम खोज लें. अब e-KYC करके आवेदन फॉर्म भर दें. आपका आयुष्मान कार्ड कुछ समय में बन जायेगा.

Q 2. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप आधार कार्ड, फॅमिली आईडी कार्ड में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते है. 

Q 3. क्या बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड बन सकता है?

Ans.  अब आप बिना राशन कार्ड भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है, इसके लिए आपके पास बस आपका आधार कार्ड होना जरुरी है. 

महत्वपूर्ण लेख
आवेदन करेंयोग्यता चेक करें
स्टेटस चेक करेंबैलेंस चेक करें
लॉग इन करेंहोस्पिटल लिस्ट देखें
आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखेंDigilocker से कार्ड डाउनलोड करें
UMANG पोर्टल से सर्विसेज पाएंआयुष्मान मित्र बनें✅
आयुष्मान कार्ड के लाभहेल्पलाइन नंबर

Leave a Comment