Ayushman Card Status: आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका

Ayushman Card Status Check – आयुष्मान कार्ड की शुरुआत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत की गई है, जिसमें पात्र परिवारों को ₹500000 तक का वार्षिक बीमा कवर मिलता है। कई सारे लोगों ने PMJAY के तहत इस आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया है लेकिन आवेदक जानना चाहते हैं कि उनका Ayushman Card Status Check कैसे करते है?

अगर आप भी आयुष्मान कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए कोई आसान सा तरीका ढूंड रहे है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े। इस आर्टिकल में हमने Ayushman Card Status by Mobile number & by Aadhar Card दोनों के बारे में बताया है।

आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें? | Ayushman Card Status Check

आप अपना आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक आयुष्मान भारत राष्ट्रीय प्राधिकरण की बेनिफिशियरी पोर्टल के माध्यम से जाकर कर सकते हैं। 

यहां पर हम दो तरीकों के बारे में जानेंगे जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

1. NHA बेनेफिशरी पोर्टल के माध्यम से

स्टेप 1: सबसे पहले आप सरकार के NHA Beneficiary पोर्टल पर आ जाए।

स्टेप 2: अब यहां पर आपके सामने Login का ऑप्शन होगा जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और मोबाइल OTP का उपयोग करके पोर्टल पर Login करेंगे।

Ayushman Bharat Yojana NHA Beneficiary Portal
Ayushman Bharat Yojana NHA Beneficiary Portal

स्टेप 3: लोगिन करने के बाद अगले पेज पर आपको अपनी कुछ जानकारियां सेलेक्ट करनी होगी जैसे आपका राज्य, जिला, इत्यादि।

स्टेप 4: अब अगर आप अपना Ayushman Card Status by Aadhar Number Check करना चाहते हैं तो अंत में दिए गए Search by वाले विकल्प में आपको आधार कार्ड का विकल्प चुनना होगा।

Ayushman Card Status Check 2
Ayushman Card Status Check 2

स्टेप 5: जानकारी सेलेक्ट करके “Search” बटन करते ही आपके सामने Ayushman Card Beneficiary List खुलकर आ जाती है। जिसमें आपका नाम मोबाइल नंबर, e-Kyc Status, Card Status, इत्यादि सभी जानकारियां शामिल होती हैं।

Ayushman Card Status Check 3
Ayushman Card Status Check 3

स्टेप 6: कार्ड स्टेटस में अगर आपके नाम के आगे Approved लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार है। लेकिन अगर कार्ड स्टेटस वाले सेक्शन में Pending दिखाई दे रहा है तो इसका अर्थ होगा कि अभी आपका कार्ड बनने में कुछ और समय लगेगा।

2. Ayushman App द्वारा आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक करें

PMJAY द्वारा Ayusman App भी लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप अपना Ayushman Card Online Registration कर सकते हैं और साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Play Store/ App Store के माध्यम से Ayushman Card App Download कर ले।

Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 1
Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 1

स्टेप 2: ऐप डाउनलोड करने के बाद आप जब ऐप को ओपन करेंगे तो आपको “Login” के विकल्प पर क्लिक करना है।

Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 2
Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 2

स्टेप 3: Login के विकल्प पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको “Beneficiary” के विकल्प को चुना है और अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर App में लॉगिन करना है।

Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 3
Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 3

स्टेप 4: लॉग इन करते ही आपके सामने “Search Beneficiary” सेक्शन खुल जायेगा, यहाँ State, Yojana, Search By, District आदि जानकारी चुन लेना है.  

Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 4
Check Status of Ayushman Card by Ayushman App 4

स्टेप 5: अब Search बटन पर क्लीक करें, आपके सामने Ayushman Card status दिख जायेगा जिसमे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, कार्ड स्टेटस, इत्यादि सभी जानकारियां शामिल होंगी।

इन दोनों ही प्रक्रिया का उपयोग करके आप अपने Ayushman Card Status Check by Mobile Number या Aadhar Number के माध्यम से कर सकते है।

FAQs

Q. आयुष्मान कार्ड बन गया है कैसे चेक करें?

Ans. आप PMJAY के Beneficiary NHA पोर्टल पर जाकर आपका आयुष्मान कार्ड बना है या नही चेक करसकते है। 

Q. आयुष्मान की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

Ans. Pmjay beneficiary Portal पर जाकर आप आयुष्मान की लिस्ट चेक कर सकते हैं। जहां पर आप अपने नाम के माध्यम से आधार कार्ड के माध्यम से या अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से भी लिस्ट चेक कर सकेंगे।

Q. मैं अपना आयुष्मान भारत कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans. अगर आपका आयुष्मान भारत कार्ड बन गया है और आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बेनिफिशियरी पोर्टल पर जाकर या फिर आयुष्मान एप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

Q. मैं अपने आयुष्मान कार्ड स्टेटस को कैसे ट्रैक करूं?

Ans. अगर आप अपना Ayushman card Status track करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हमने आयुष्मान अप के माध्यम से स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया बताइ है।

Q. आयुष्मान कार्ड समग्र आईडी से कैसे चेक करें?

Ans. पारिवारिक समग्र आईडी से आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए अपना पारिवारिक समग्र आईडी कार्ड और साथ में एक अन्य पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) लेकर CSC, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाएँ। यहाँ से आप आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक करवा सकते है।

निष्कर्ष

आज किस लेख में हमने जाना कि अपना Ayushman Card Status Check कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेकर माध्यम से आपको Ayushman Card Online Status Track करने से संबंधित पूरी जानकारी मिल पाई होगी। यदि आपको आयुष्मान भारत योजना या आयुष्मान कार्ड से संबंधित कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment