Ayushman Card Eligibility: आयुष्मान कार्ड योग्यता कैसे देखें?

Ayushman Card Eligibility कैसे देखें? – आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। यह एक ऐसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो गरीब और वंचित परिवारों को ₹500000 तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। इस योजना के तहत परिवारों को एक आयुष्मान कार्ड भी बनवाने की जरूरत पड़ती है लेकिन इसके पहले Ayushman Card Eligibility जानना जरूरी है।

क्योंकि जो भी परिवार आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पात्र होंगे, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। अगर आप नहीं जानते हैं कि Ayushman Card Eligibility कैसे देखें? तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख के माध्यम से हम आयुष्मान कार्ड योग्यता के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पात्रता कैसे देखें? 

आयुष्मान कार्ड योग्यता जानने के लिए अब कई तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता जान सकते हैं और आयुष्मान कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

1. PMJAY वेबसाइट द्वारा पात्रता जांच

स्टेप 1: सबसे पहले आप PMJAY के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए। 

स्टेप 2: अब आपको होम पेज पर “Am I Eligible” का विकल्प दिख रहा होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

PMJAY Portal
PMJAY Portal

स्टेप 3: विकल्प पर क्लिक करते ही अब आप एक नए पोर्टल पर पहुंच जाएंगे, जो की NHA बेनेफिशरी पोर्टल होगा। 

स्टेप 4: यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर और OTP भरकर पोर्टल पर “Login” करेंगे। 

Login NHA Beneficiary Portal
Login NHA Beneficiary Portal

स्टेप 5: अगले पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, और योजना में PMJAY सेलेक्ट करना है।

Ayushman Card Eligibility Check Process
Ayushman Card Eligibility Check Process

स्टेप 6: साथ ही अंत में आपको यह चुनना होगा कि आप किस विधि द्वारा अपनी पात्रता जानना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने मोबाइल नंबर द्वारा या अपने नाम द्वारा या आधार कार्ड द्वारा पात्रता की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 7: अब आपको “Search” बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने आयुष्मान कार्ड पात्रता सूची खुलकर आ जाएगी। 

स्टेप 8: अगर इस सूची में आपका नाम होगा तो आप “Action” बटन पर क्लिक करके तुरंत ही आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इस तरह से आप ऑनलाइन Ayushman Card Eligibility Check कर सकते हैं।

2. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड के लिए योग्यता देखने के लिए आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करना है।
  • टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा, जब तक कि आपकी कॉल किसी अधिकारी द्वारा उठा ना ली जाए।
  • अब अधिकारी आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछ सकता है और आपका नाम पूछ सकता है। इसके बाद वह आपको यह बता देगा की आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है या नहीं।

इन दोनों ही तरीकों का उपयोग करके आप आसानी से आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता की जांच कर सकते हैं।

Ayushman Card Eligibility Criteria क्या है?

अगर आप आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई सभी पत्रताओं को पूरा करना होगा।

  • परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 में शामिल परिवार इस योजना के लिए स्वतः ही पात्र हैं।
  • कच्ची दीवारों और छत वाले एक कमरे में रहने वाले परिवार।
  • भूमिहीन परिवार, कूड़ा उठाने वाले, घर-आधारित कारीगर, स्वीपर, निर्माण श्रमिक, रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर, आदि।
  • 16-59 वर्ष की आयु के बीच कोई कमाने वाला सदस्य नहीं वाला परिवार, अति पिछड़े परिवार, आदि।

FAQs

Q 1. आयुष्मान कार्ड की पात्रता कैसे जांचे?

Ans. आप आयुष्मान भारत कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट PMJAY पर जाकर इसकी पात्रता जा सकते हैं। 

Q 2. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कौन पात्र है?

Ans. वे सभी परिवार जो गरीब हैं और उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लख रुपए से अधिक नहीं है तो वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Q 3. आयुष्मान कार्ड किसका नहीं बन सकता है?

Ans. जिन भी परिवार की वार्षिक आय 1 लख रुपए से अधिक है एवं वह अपना इलाज आसानी से किसी भी अस्पताल में करवा सकते हैं उनका आयुष्मान कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।

Q 4. मैं आयुष्मान भारत लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans. आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आयुष्मान भारत लिस्ट की जांच कर सकते हैं। या फिर आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज किस लेख में हमने जाना की Ayushman Card Eligibility कैसे देखें? साथ ही हमने यह भी जाना की आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन लोग पात्र हैं। यदि आप आयुष्मान कार्ड से संबंधित कोई यानी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment