Ayushman Card Login – प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना यानि आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार द्वारा चलायी गयी स्वर्णिम योजनाओं में से एक है, जिनकी मदद से देश के गरीब परिवारों को सभी स्वास्थ्य सेवाएँ आसानी से और मुफ्त में मिल पा रही है. इस योजना के तहत NHA एक हेल्थ कार्ड बनाती है जिसे आयुष्मान कार्ड का नाम दिया गया है. जिन नागरिकों का नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में वे सभी Ayushman Card Download करके इसका इस्तेमाल 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज पाने में कर सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड पोर्टल लॉग इन केवल ऑपरेटर्स के लिए बनाया गया था लिकिन बाद में इस पोर्टल में बदलाव करके इसे आम आदमी के लिए भी शुरू कर दिया गया है. इससे आयुष्मान कार्ड तक लोगों की पहुँच और भी आसान हो गयी है.
अगर आपका भी नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है और आप आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी जानकारी देखना चाहते है तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे है. इस आर्टिकल में Ayushman Card Login करने की विस्तृत प्रक्रिया शेयर की गयी है.
Ayushman Card Login Steps
ऑफिसियल पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड लॉग इन करें
Ayushman Card Login करने के लिए निचे दी गयी विस्तृत प्रक्रिया को step by step फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले आयुष्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट यानि beneficiary.nha.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक Login सेक्शन दिया गया है.
स्टेप 3: यहाँ आपको Login As में “Beneficiary” के विकल्प को चुन लेना है.
स्टेप 4: अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
स्टेप 5: इसके बाद सामने दिए गये “Verify” बटन पर क्लीक करना है.
स्टेप 6: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आयेगा, इसका इस्तेमाल करके ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को पूरा करें.
स्टेप 7: आपके सामने एक Captcha Code दिया गया होगा इसे खाली बॉक्स में दर्ज करके “Login” बटन पर क्लीक करें.
BIS पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड लॉग इन करें
- सबसे पहले BIS की अधिकारिक वेबसाइट bis.pmjay.gov.in को अपने फ़ोन या लैपटॉप में खोलें
- अब यहाँ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- अब निचे बॉक्स में दिया गया कैप्त्चा कोड दर्ज करें.
- इसके बाद “Validate” बटन पर क्लिक करके लॉग इन कर लें.
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
आवेदन करें✅ | योग्यता चेक करें ✅ |
स्टेटस चेक करें ✅ | बैलेंस चेक करें✅ |
लॉग इन करें | होस्पिटल लिस्ट देखें ✅ |
आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखें ✅ | Digilocker से कार्ड डाउनलोड करें |
Ayushman Card village wise list✅ | आयुष्मान मित्र बनें✅ |
आयुष्मान कार्ड लाभ देखें | हेल्पलाइन नंबर✅ |