Ayushman Card Download with DigiLocker: डीजीलॉकर से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें – विस्तृत प्रक्रिया

Ayushman Card Download with Digilocker – भारत में करोडों परिवार ऐसे है जो अपने स्वास्थ्य से जुड़े खर्चे उठाने में असक्षम है. इन सभी परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की शुरुवात की गयी थी. 

इस योजना (PMJAY) के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड को भी देश के नागरिक Digilocker App या पोर्टल के जरिये भी डाउनलोड कर सकते है. डीजी लॉकर भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक डिजिटल सर्विस पोर्टल है जिसपर रजिस्टर करके नागरिक अपने सभी सरकारी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है. यहाँ से डाउनलोड किये गये सभी दस्तावेज हर जगह मान्य होते है.

Ayushman Card Download with DigiLocker
Ayushman Card Download with DigiLocker

अगर अपने Digilocker पर अपना अकाउंट नही बना रखा तो इसके पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. इसके बाद आप यहाँ बताई गयी प्रक्रिया का अनुसरण करके Digilocker से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे: 

Digilocker से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

जैसा की आप जानते है आयुष्मान कार्ड Ayushman Bharat Digital Health Mission के तहत बनाये जाने वाला एक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने का कार्ड है.

इस कार्ड को आप आयुष्मान भारत योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है और साथ ही आप Digilocker के जरिये भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है: 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको डीजीलॉकर के एप को इंस्टाल कर लेना है फिर डीजीलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in पर आ जाना है.

Digilocker Portal home page
Digilocker Portal home page

स्टेप 2: अगर डीजीलॉकर पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉग इन कर लें और अगर नही बना तो अपना रजिस्ट्रेशन कर लें.

स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड में “Search Document” पर जाएँ. 

Ayushman Card Download with DigiLocker 3
Ayushman Card Download with DigiLocker 3

स्टेप 4: यहाँ सर्च बॉक्स में “Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana” सर्च करें.

Ayushman Card Download with DigiLocker 4
Ayushman Card Download with DigiLocker 4

स्टेप 5: अब आपके सामने आपकी जानकारी दिखाई जाएगी, यहाँ अपनी PMJAY ID दर्ज करके अपना राज्य (State) सेलेक्ट करें.

स्टेप 6: अब खाली बॉक्स में टिक करके “Get Document” बटन पर क्लिक करें.

Ayushman Card Download with DigiLocker 5
Ayushman Card Download with DigiLocker 5

स्टेप 7: अगले पेज पर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके कार्ड डाउनलोड कर लें.

Useful links Ayushman Card Download with Digilocker

Download Digilocker AppAndroid / IOS
DigiLocker PortalClick here
Ayushman Card PMJAY Card

FAQs 

प्रशन 1: डीजीलॉकर क्या है? 

उत्तर. DigiLocker डिजिटल इनिडिया प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया क्लाउड आधारित डिजिटल सर्विस पोर्टल है. इस पोर्टल पर नागरिक विभिन्न सरकारी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है और उनके लिए आवेदन कर सकते है. 

प्रशन 2: Digilocker से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है? 

उत्तर. डीजीलॉकर से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको PMJAY ID की जरूरत पड़ेगी. यह आईडी आपको NHA पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद मिलती है.

Leave a Comment