Ayushman Card Download – आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं और डाउनलोड करें

Ayushman Bharat Yojana Beneficiary Portal

Ayushman Card Download – आयुष्मान भारत योजना, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से PM नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को लॉन्च किया गया था. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है। हर साल लाखो लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए जुड़ रहे है.

आयुष्मान भारत/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए योग्य परिवारों के पास Ayushman Card होना जरुरी है। लेकिन इसके लिए आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में होना जरुरी है, जिसके बाद आप Ayushman Card Download करके इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

इस लेख में आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (ayushman card download) करने की प्रक्रिया के साथ अन्य जानकारियाँ जैसे की Ayushman card apply online कैसे करें,  ayushman card hospital list कैसे देखें, ayushman card list में नाम कैसे चेक करें, आदि जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

आयुष्मान कार्ड क्या है? (What Is Ayushman Card)

आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत द्वारा आयुष्मान भारत योजना/PMJAY के अंतर्गत जारी किया गया है. आयुष्मान कार्ड में 12 अंक का एक यूनिक नंबर होता है जिसकी मदद से लाभार्थी परिवार ayushman card hospital list में शामिल किसी भी अस्पताल में जाकर ₹5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकता है. इस कार्ड में परिवार के मुखिया का नाम और उसके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भी शामिल होती है.

PMJAY भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है. अगर आपका परिवार भी आर्थिक रूप से कमजोर है और BPL श्रेणी के अंतर्गत आता है तो आप भी Ayushman Card Apply कर सकते है.

Ayushman Bharat Yojana के तहत सरकार ने 10 करोड़ गरीब तबके के परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्त्तमान आंकड़ों के मुताबिक अब 2018 से लेकर 2023 तक 32.40 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया गया है. 

Ayushman Card Overview

NameSummary
योजना नामआयुष्मान भारत योजना
योजना कार्डआयुष्मान कार्ड
ऑथोरिटीराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA)
लाभ₹5 लाख का मुफ्त इलाज
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन & ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.pmjay.gov.in/

Ayushman card Download करने की प्रक्रिया

जिन आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों ने Ayushman Bharat Card के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है वे सभी यहाँ बताई गयी प्रक्रिया से अपना Ayushman Card Download कर सकते है. और अगर अपने इसके अभी तक आवेदन नही किया है तो यहाँ से 👉 Ayushman Card Apply कर सकते है. 

स्टेप 1: PMJAY Ayushman Card Download करने के लिए NHA Beneficiary अधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें.

स्टेप 2: अब आपके सामने National Health Authority (NHA) का Beneficiary पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा.

स्टेप 3: इसके होम पेज पर आपको लॉग इन बॉक्स मिलेगा जिसमे “Beneficiary” विकल्प को चुन लें.

स्टेप 4: अब अपना UIDAI आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और “VERIFY” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा.

स्टेप 6: OTP और कैप्चा कोड को दर्ज करके “LOGIN” बटन पर क्लिक करें.

Ayushman Card Download 2
Ayushman Card Download 2

स्टेप 7: अब अगले पेज पर अपने राज्य और जिले का नाम चुने, और साथ ही Scheme के विकल्प में PMJAY को चुने. 

स्टेप 8: अब आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट में  Family ID, Aadhaar Number, Name, Location – Rural, Location -Urban, PMJAY ID में से किसी एक माध्यम को चुनकर अपने परिवार का Ayushman Bharat Card “Search” कर लें.

Ayushman Bharat Card Download 3
Ayushman Bharat Card Download 3

स्टेप 9: अगर अपने आधार आईडी या फॅमिली आईडी की मदद से आयुष्मान कार्ड सर्च किया है तो इससे जुड़े सभी PMJAY Card (Ayushman Bharat Card) की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी.

स्टेप 10: अगर आपने परिवार के किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड आवेदन भर रखा होगा उसके सामने “Approved” लिखा आएगा. 

स्टेप 11: साथ ही “Action” वाले विकल्प में “Download” का आइकॉन दिखाई देगा, इसपर क्लीक करें.

Ayushman Card Download 4
Ayushman Card Download 4

स्टेप 12: अब एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आधार नंबर के सामने “Verify” बटन पर क्लीक करें और Aadhar OTP की मदद से वेरिफिकेशन पूरा करें.

Ayushman Bharat Card Download 5
Ayushman Bharat Card Download 5

स्टेप 13: अगले पेज पर आप जिस भी सदस्य का PMJAY Card Download करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और “डाउनलोड” बटन पर क्लीक करें.

Ayushman Card Download 6
Ayushman Card Download 6

स्टेप 14: इस तरह से आपका आयुष्मान कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा.

नोट:- अगर अपने आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पहले से आवेदन व eKYC नही कर रखा है तो आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नही कर पाएंगे. इसके लिए आपको पहले यहाँ जाकर आयुष्मान कार्ड आवेदन भरना होगा. 

Download Ayushman Card via BIS PMJAY Portal

ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अलावा भी आप एक अन्य प्रक्रिया से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है, जो की निचे बताई गयी है: 

  • सबसे पहले bis.pmjay.gov.in पोर्टल पर जाएँ.
  • अब अपने मोबाइल नंबर और कैप्त्चा कोड की मदद से लॉग इन करें.
  • अब “Download Ayushman Card” लिंक पर क्लीक करें.
Ayushman Bharat Card Download 1
Ayushman Bharat Card Download
  • अगले पेज पर योजना (स्कीम) का नाम, राज्य का नाम, और आधार नंबर से अपना आयुष्मान कार्ड सर्च करें. 
  • अब अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लें.

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करें

  • आयुष्मान कार्ड का आवेदन करने के लिए सबसे पहले Beneficiary NHA की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. 
  • इसके होम पेज पर एक लॉग इन बॉक्स दिया गया है जिसमे अपना मोबाइल नंबर व OTP की मदद से लॉग इन कर लें.
  • अगले पेज पर अपना राज्य, जिला, योजना, आदि का नाम चुनें.
  • अब अगर आप अपना या अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड आवेदन करना चाहते है तो “Serach By” के विकल्प में Family ID/Aadhar number/PMJAY ID चुने.
  • और अगर आप किसी अन्य व्यक्ति का आवेदन कर रहे है और उसकी पूरी जानकारी आपके पास नही है तो आप Location – Rural/Location – Urban में से कोई एक विकल्प चुने.
  • अब आपके द्वारा चुने गये विकल्प के अनुसार जानकारी दर्ज करें और “Search” आइकॉन पर क्लिक कर दें.
Ayushman card Apply 3
Ayushman card Apply 3
  • अब आपके सामने आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य लोगों की सूचि आ जाएगी.
  • इस सूचि में जिस व्यक्ति के नाम के आगे “Card Status” के सेक्शन में Not-Generated लिखा आ रहा है उनका कार्ड अभी तक नही बना है.
Ayushman Bharat Scheme Family member eKYC 5
  • अब कार्ड बनाने के लिए “Action” के सेक्शन में कार्ड के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Aadhar OTP से जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड आवेदन कर रहे है उसकी KYC पूरी कर लें, और उसका एक हाल ही में खीचा हुआ फोटो अपलोड कर दें.
  • आगे उस व्यक्ति से जुडी जानकारी जैसे की: मोबाइल नंबर, धर्म, जन्मतिथि, पिनकोड, जिला, और गाँव आदि को दर्ज करें.
  • सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर दें.
Ayushman Card Apply 10

अगर आपको आयुष्मान भारत कार्ड आवेदन करने या आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप अपने एरिया के Ayushman Mitra की सहायता भी लें सकते है.

आयुष्मान कार्ड के फायदे (Benefits Of Ayushman Card)

आयुष्मान कार्ड बनवाने के कई सारे फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

  • 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा
  • सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज
  • देश भर में 15,000 से अधिक अस्पतालों में इलाज की सुविधा
  • 1000 से अधिक बीमारियों का इलाज
  • कैशलेस इलाज
  • कोई प्रीमियम नहीं

यहाँ से आयुष्मान कार्ड के फायदे विस्तृत रूप में पढ़े.

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता (Ayushman Card Eligibility Criteria)

अगर आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. यह आयुष्मान कार्ड पात्रता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रखी गयी है, जो कुछ इस प्रकार है: 

PMJAY के तहत ग्रामीण लाभार्थीयों के लिए पात्रता 

  • ऐसे परिवार जिनके पास कच्ची दीवार और कच्ची छत वाले कच्चे माकन हो। 
  • SC/ST केटेगरी में आने वाले परिवार।
  • ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का एक भी वयस्क पुरुष न हो। 
  • परिवार जिसमें विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य न हो।
  • वे सभी परिवार जिनके पास को जमीन न हो और जिनकी आय का एक बड़ा हिस्सा अनियत शारीरिक श्रम से आती हो।

PMJAY के तहत शहरी लाभार्थीयों के लिए पात्रता

  • कूड़ा उठाने वाले लोग
  • भिक्षुक
  • घरेलू कार्य करने वाले लोग
  • वाशरमैन / चौकीदार
  • सफाई करने वाले / स्वच्छता कार्यकर्ता / माली
  • घरेलु कार्य करने वाले/ कारीगर / हस्तशिल्प कार्यकर्ता / दर्जी
  • स्ट्रीट वेंडर / चर्मकार/ फेरी वाले / सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
  • निर्माण कार्य में लगे श्रमिक / मेसन / प्लंबर / मेसन /श्रमिक / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा गार्ड / कुली और अन्य सिर-पर ढोने का कार्य करने वाले
  • परिवहन कर्मी / ड्राइवर / कंडक्टर / ड्राइवर के सहायक और कंडक्टर / गाड़ी चलाने वाले / रिक्शा चलाने वाले
  • दुकानदार / सहायक / छोटे प्रतिष्ठान में सहायक / सहायक / वितरक सहायक / परिचर / वेटर
  • इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता

आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज (Documents for Ayushman Card)

अगर आप ayushman card online apply करना चाहते हैं या ayushman card registration करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने आवश्यक है.

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो

महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

Ans. Ayushman Card download करने के लिए PMJAY अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. फिर अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें. आगे आपको अपना राज्य, जिला, योजना आदि चुनकर आधार नंबर दर्ज करके Ayushman Bharat Card की लिस्ट निकल लेना है. और अंत में आपके नाम के सामने Action के सेक्शन में डाउनलोड पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लें.

Q. आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

Ans. आयुष्मान कार्ड मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है। आपको केवल आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इस लेख में बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।

Q. आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन UP में कैसे करें?

Ans. पूरे भारत में आयुष्मान कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया एक ही है। चाहे आप किसी भी राज्य में रहते हो आप आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. क्या मैं खुद आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूं?

Ans. जी हां, अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है तो आप खुद आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Q. आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है?

Ans. हर वह व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिसका नाम 2011 की जनगणना में शामिल है वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।

निष्कर्ष

आज किस लेख में हमने जाना की Ayushman card Apply कैसे करें? और Ayushman Card Download कैसे करें? उम्मीद है कि इस लेख माध्यम से आपको ayushman card csc login करने से लेकर आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं से संबन्धित सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी मिल पाई होगी. अगर आप ayushman card hospital list या आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.